Top 7 Free Screen Recording Apps For Android
नमस्कार, आज मैं आपको “Android Phone ke liye Best 7 Screen Recording Apps” के बारे में बताने जा रहा हूं. दोस्तों सक्रीन रिकॉर्डिंग Apps का इस्तेमाल करके हम अपने Mobile Phone की Screen का Video Record कर सकते हैं यह बिल्कुल वैसे ही है जैसे आप अपने फोन में Screenshots लेते हो...ALSO, READ:- ANDROID TIPS AND TRICKS
जब हम कोई Android Phone से Related Tutorial videos share करते हैं तो हमको Screen Recording Apps का यूज़ करके अपने Android फोन की Screen को Record करना पड़ता है कई दिनों में हमने बहुत से Screen Recorder Apps का इस्तेमाल किया है कुछ सही थे और कुछ फेक और आज हम उनमें से कुछ Best Apps के बारे में आपको इस Article के जरिए बताने जा रहे हैं इस आर्टिकल को पूरा पढियेगा और फिर अप्प को try करियेगा तो चलिए सुरु करते हैं ....
Top 7 Free Screen Recording Apps For Android
1. DU – Screen Recorder
दोस्तों इस App को मैंने 1st Position इसलिए रखा है क्योंकि यह App मुझे सबसे ज्यादा useful लगता है मैंने बहुत बड़े-बड़े YouTubers को भी इस App का इस्तेमाल करते देखा है इसको use करना बहुत आसान है और इसकी Video Quality भी काफी बढ़िया है. इसमें आपको बहुत से Features मिल जाते हैं जैसे Screen Recording,video editor, Live video streaming, Screenshots और Image editing.
Advantages
1. यह App बिल्कुल Free है इसको use करने के लिए आपको कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है.
2. इसको use करने के लिए आपके Phone का Rooted होना जरूरी नहीं है और इसमें किसी भी तरह के Advertisements show नहीं होते हैं.
3. इससे आप High Quality की Videos बना सकते हो जैसे – 1080p, 12 Mbps, 60 Fps.
4. इसकी Help से आप Unlimited time तक videos बना सकते हो मतलब इसके Video timing की कोई Limit नहीं है.
5. इसका Interface 20 से ज्यादा Languages को support करता है...
2. Az – Screen Recorder App
यह App भी बहुत अच्छा है इसको इस्तमाल करने के लिए आपको अपने फोन को Root करने की जरूरत नहीं है इस App में Ads नहीं दिखाए जाते हैं और वीडियो पर कोई भी Watermark नहीं दिखाई देता है इसमें Recording को Start and Stop करना बहुत आसान है.
AZ – SCREEN RECORDER से आप HD और Full HD QUALITY में VIDEOS KO RECORDS कर सकते हो यह Tutorial videos, Promotional video, Gameplay videos और Video chats Record करने के लिए बहुत सुविधाजनक App है.
3. Rec. Screen Recorder App
इस App से आप अपने SMARTPHONE की SCREEN को आसानी से RECORD कर सकते हो इसको इस्तमाल करना बहुत आसान है और आपको ज्यादा SETTING नहीं करना पड़ता है इसका RECORD BUTTON आपके SCREEN पर दिखाई देता है आप जब चाहे RECORDING START कर सकते हो अगर आपका ANDROID VERSION 4.4.2 है तो इसको USE करने के लिए आपका SMARTPHONE ROOT होना चाहिए लेकिन अगर आप ANDROID 5.0 से ज्यादा है तो आप को Root करने की कोई जरूरत नहीं है.
Advantages :-
1. इससे आप ज्यादा समय तक SCREEN RECORDING कर सकते हो लेकिन AUDIO के साथ सिर्फ 1 घंटे तक SCREEN RECORD होता है.
2. इसका INTERFACE बहुत SMART AND COOL है और USE करने में काफी आसान है.
3. आप अपने पसंद पसंद के CONFIGURATION को PRESET के रूप में SAVE कर सकते हो.
4. SCREEN RECORDS होने से पहले TIMER START हो जाता है जिससे आपको RECORDING के लिए तैयार होने का समय मिल जाता है.
5. आपको अपनी RECORDING को रोकने के लिए सिर्फ आपको फोन को हिलाना या SCREEN को Off करना ही होता है.
4. Mobizen Screen Recorder App
MOBIZEN SCREEN RECORDER एक बहुत ही अच्छा SCREEN RECORDER APP है इसका इस्तमाल मैंने कुछ दिन तक किया है लेकिन इसको इस्तमाल करने के लिए आपका फोन Android 4.4 से ऊपर होना चाहिए नहीं तो आपको फोन ROOT करना होगा इसमें बहुत अच्छे FEATURS हैं और USE करने में बहुत EASY है.
Features
1. इससे आप बहुत ही CLEAR AND HD SCREEN RECORDING कर सकते हो यानी की FULL HD में SCREEN RECORDING होती है.
2. इसमें FACECAME का OPTION भी दिया हुआ है जिससे आप RECORDINGS करते वक्त अपने FACE का REACTIONS भी RECORDS कर सकते हो.
3. इससे APP से आप UUNLIMITED समय तक VIDEOS KO RECORDS कर सकते हो.
4. आप VIDEO RECORD होने के बाद उसको अच्छी तरह से EDITING भी कर सकते हो.
5. अगर आप इस APP से VIDEO RECORD करते हो तो आपको WATERMARK की TENTION लेने की जरूरत नहीं है आप उसको हटा भी सकते हो.
6. AirShou Screen Recorder App
AIRSHOU SCREEN RECORDER बहुत ही COOL AND FANTASTIC APP है और इसमें आपको बहुत सारे ADVANCE FEATURES मिलते हैं जैसे VIDEO EDITING, VIDEO CALLING, BROADCASTING, SCREENSHOTS, ONLINE VIDEOS STREAMINGS.
आप इसके जरिए VIDEOS को ONLINE UPLOADS भी कर सकते हो AIRSHOU SCREEN RECORDER APP बिल्कुल FREE है और USER-FRIENDLY भी है.
7. Background video Recorder App
BACKGROUND VIDEO RECORDER YE BEST APP है क्योंकि इससे आप फोन का SCREEN OFF करने के बाद भी VIDEOS KO RECORDS कर सकते हो यह FEATURE दूसरे APPS में नहीं है क्योंकि सभी APPS में SCREEN OFF हो जाने के बाद RECORDING OFF हो जाती है
MAIN FEATURES
2. यह कई सारी भाषाओँ को आसानी से समझता है MULIPLE LANGUAGE SUPPORT करता है जैसे – English, French, Brazilian, Itaian, German and Russian.
4. आप VIDEOSRECORDS होने के बाद इसको अपने हिसाब से EDITINGS भी कर सकते हो.
तो दोस्तों यह थे हमारे “Android Phone ke liye Best 7 Screen Recording Apps” अगर आपको इनमें से किसी भी App के बारे में कुछ भी पूछना हो तो comment करें और comment में हमें यह भी बताएं कि यह Article आपको कैसा लगा ?
दोस्तों इन सभी Screen Recording Apps में से सबसे Best App मैं Du Recorder को मानता हूं और यही App मैं आप लोगों को भी use करने के लिए Recommend करता हूं. अगर यह Post आपको अच्छा लगा हो तो इसको अपने Social Media Friends के साथ भी share करें.....
NOTE..:- if you like this post and if you any problem then comment me ill help you after some minutes...
thank you...
Post a Comment