![]() |
Mobile-phone-ki-location-kaise-pata-kare |
सभी एंड्राइड मोबाइल गूगल अकाउंट के द्वारा (Operated) होता है। इसी गूगल अकाउंट (Google Account) यानि अपने (gmail id) और password से mobile की लोकेशन (Location) निकाल सकते है। इसके लिए ऑनलाइन (Online) और एप्लीकेशन (Application) दोनों की सुविधा उपलब्ध है। चलिए इन दोनों सुविधा के बारे में जानते है।
मोबाइल की लोकेशन कैसे चेक करे ? [App के द्वारा ]
तो चलिए आप सबसे पहले यहाँ से एप्लीकेशन इस Find My Device app को download कर लीजिये। उसके बाद location trace करने की प्रक्रिया बताएँगे।
- 7 ways to avoid radiation from your gadgets - New!
- BRUSH DJ APK CLEAN THEETH. - New!
- Black Truth behind Facebook Auto Liker - New!
- Mobile Ki Location Kaise Pata Kare - New!
- UBER EATS FOOD ORDER TRICK AND OFFER 2018
- What is Zomato App in hindi
Step 1 :- आप Find My Device app को download करने के बाद इसे ओपन कीजिये।
Step 2 :- इसके बाद SIGN In AS GUEST ऑप्शन पर जाइये।
इसके लिए निर्धारित स्थान पर ईमेल आई-डी और पासवर्ड एंटर (Password Enter) कीजिये और SIGN IN कर लीजिये ।
Step 4 :- अगले स्टेप में Find My Device app को मोबाइल की लोकेशन एक्सेस (Location Accsece) करने की परमिशन (Permisstion) देना है। ताकि आपके हाथ में जो मोबाइल है उसके और गुम हुए मोबाइल के बीच दुरी बता सके। इसके लिए आपको Allow करना होगा –
ध्यान दें – जिस मोबाइल की लोकेशन (Location) आप देखना चाहते है उस मोबाइल में इंटरनेट (Internet Or Location) और लोकेशन दोनों ऑन (ON) होना चाहिए। तभी आप दूसरे मोबाइल से उसकी लोकेशन देख पाएंगे।
हम ऑनलाइन भी अपने एंड्राइड मोबाइल की location देख सकते है। ये भी गूगल की ही सर्विस (SeviCe) है। इसके लिए यहाँ से Android Device Manager पर जाइये।
इसके बाद आपको उसी गूगल अकाउंट (Google Account) से लॉगिन (Login)करना है जो मोबाइल गुम या चोरी हो गया है यानि जिस phone की location आप देखना चाहते है। ये भी ठीक उसी तरह है जैसे आपने Find My Device app के द्वारा आपको लोकेशन देखने की जानकारी बताया गया है।
Step 4 :- अगले स्टेप में Find My Device app को मोबाइल की लोकेशन एक्सेस (Location Accsece) करने की परमिशन (Permisstion) देना है। ताकि आपके हाथ में जो मोबाइल है उसके और गुम हुए मोबाइल के बीच दुरी बता सके। इसके लिए आपको Allow करना होगा –
\
Step 5 :- जैसे ही आप Allow करेंगे आपके mobile की location मैप (मैप) पर दिखाई देने लगेगा।Online किसी Mobile की Location कैसे देखे ?
इसके बाद आपको उसी गूगल अकाउंट (Google Account) से लॉगिन (Login)करना है जो मोबाइल गुम या चोरी हो गया है यानि जिस phone की location आप देखना चाहते है। ये भी ठीक उसी तरह है जैसे आपने Find My Device app के द्वारा आपको लोकेशन देखने की जानकारी बताया गया है।
लॉगिन करने के बाद मैप पर उस फ़ोन की लोकेशन आ जायेगी । इसके लिए भी कंडीशन (Condition) वही है। यानि उस फ़ोन में इंटरनेट और लोकेशन दोनों ऑन होना चाहिए।
इसी तरह हम किसी भी android mobile की location पता कर सकते है । इसके लिए गूगल की एप्लीकेशन और ऑनलाइन दोनों सुविधा उपलब्ध है।
इस पोस्ट में हमने बताया आपको कि mobile की location कैसे पता करे। इसकी पूरी जानकारी आसान तरीके से बताने की कोशिश किया है। फिर भी इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट कर के बता सकतें है ।
किसी की मोबाइल लोकेशन (Mobile Location) कैसे देखे, इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर जरूर कीजिये। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। इस साइट पर हम एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित उपयोगी एप्लीकेशन की जानकारी के साथ-साथ टिप्स & ट्रिक्स भी पोस्ट करते है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर Shivanshi.Online सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते हो।`
इसी तरह हम किसी भी android mobile की location पता कर सकते है । इसके लिए गूगल की एप्लीकेशन और ऑनलाइन दोनों सुविधा उपलब्ध है।
इस पोस्ट में हमने बताया आपको कि mobile की location कैसे पता करे। इसकी पूरी जानकारी आसान तरीके से बताने की कोशिश किया है। फिर भी इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट कर के बता सकतें है ।
Thank You !
Post a Comment